Bike/Car Accident के बाद Motor Insurance Claim कैसे करें 2025-26 – Cashless + Reimbursement Full Process

Bike/Car Accident के बाद Motor Insurance Claim कैसे करें 2025-26
Cashless + Reimbursement Full Process (100% Approval Tips)

IRDAI 2025 डेटा: भारत में हर 4 में से 1 मोटर इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो रहा है।
सबसे बड़ी वजह – सही समय पर सही स्टेप्स ना लेना।

इस गाइड में हम 2025-26 के नए नियमों के साथ Cashless और Reimbursement दोनों का A to Z प्रोसेस बताने वाले हैं – 100% अप्रूवल के साथ!

1. Accident के तुरंत बाद 7 जरूरी कदम

  1. गाड़ी साइड में लगाओ + हैज़र्ड लाइट्स ऑन करो
  2. 4 कोनों से + नंबर प्लेट + डैमेज की फोटो/वीडियो लो
  3. तीसरा पक्ष या चोट है तो पुलिस FIR/मेमो करवाओ
  4. 24 घंटे के अंदर इंश्योरेंस कंपनी को टोल-फ्री पर इंटीमेट करो
  5. सर्वेयर आने तक रिपेयर शुरू मत करो
  6. RC, DL, पॉलिसी कॉपी, Aadhar तैयार रखो
  7. सर्वेयर को Google Maps लोकेशन WhatsApp कर दो

2. Cashless vs Reimbursement – कौन सा बेहतर?

पैरामीटर Cashless Claim Reimbursement Claim
पेमेंट गैरेज डायरेक्ट लेता है पहले आप दो, बाद में क्लेम
समय 3-7 दिन 15-30 दिन
गैरेज कंपनी अप्रूव्ड कोई भी लोकल
2025 में पॉपुलर 85% लोग यही चुनते हैं बड़े रिपेयर में फायदा

3. Cashless Claim का पूरा Step-by-Step प्रोसेस (2025-26)

  1. टोल-फ्री नंबर पर कॉल → पॉलिसी नंबर बताओ
  2. कंपनी नजदीकी Cashless Garage भेजेगी
  3. गाड़ी गैरेज ले जाओ → गेट पास बनवाओ
  4. सर्वेयर 24-48 घंटे में आएगा → एस्टिमेट अप्रूव
  5. रिपेयर के बाद Discharge Voucher साइन → गाड़ी ले जाओ (0 payment in most cases)

Popular Companies के Cashless Garage Locator (2025)

4. Reimbursement Claim के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • भरा हुआ Claim Form (साइन किया हुआ)
  • ओरिजिनल GST बिल + पेमेंट रसीद
  • RC, DL, पॉलिसी कॉपी (सेल्फ अटेस्टेड)
  • FIR (जब जरूरी हो)
  • कैंसिल चेक

5. 2025-26 में Claim Reject होने के टॉप 10 कारण + सॉल्यूशन

  1. 24 घंटे से ज्यादा देरी → तुरंत कॉल करो
  2. शराब पीकर ड्राइविंग → 100% रिजेक्शन
  3. प्राइवेट गाड़ी का कमर्शियल यूज
  4. मॉडिफाइड साइलेंसर/लाइट्स
  5. PUC एक्सपायर → 50% डिडक्शन
  6. ड्राइवर के पास वैलिड DL नहीं
  7. पॉलिसी एक्सपायर होने के बाद एक्सीडेंट
  8. फोटो प्रूफ नहीं
  9. कैश बिल
  10. खुद रिपेयर शुरू कर दिया

6. ₹50,000+ का Claim भी 7 दिन में पास कराने के 5 सीक्रेट ट्रिक्स

  1. एक्सीडेंट के 2 घंटे के अंदर कॉल कर दो
  2. सर्वेयर से अच्छे से बात करो 😊
  3. हर बिल GST वाला ही लो
  4. ओरिजिनल पार्ट्स यूज करवाओ
  5. WhatsApp पर सारी फोटोज पहले ही भेज दो

FAQ – सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

Q: एक्सीडेंट के कितने दिन बाद क्लेम कर सकते हैं?
A: इंटीमेशन 24 घंटे में, क्लेम फाइल 30 दिन में।
Q: कैशलेस में कितना पैसा खुद देना पड़ता है?
A: सिर्फ डेप्रिशिएशन + कंज्यूमेबल्स (5-15% तक)।
Q: सर्वेयर नहीं आ रहा तो क्या करें?
A: कस्टमर केयर पर कंप्लेंट करो – 48 घंटे में आना जरूरी है।

Published: 25 नवंबर 2025 | ClaimWeb.in – आपका भरोसेमंद इंश्योरेंस क्लेम पार्टनर

Scroll to Top